पिकनिक मनाने गई छात्रा 500 फीट गहरी खाई में गिरी, हुई मौत

Monday, Feb 03, 2025-10:17 AM (IST)

धार। जोगी भड़क वाटरफॉल देखने गई छात्रा का पैर फिसल गया और वह खाई में जाकर गिर गई। छात्रा के सिर में चोट आई और उसकी मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 छात्र वॉटरफॉल देखने के लिए गए थे। तभी सब सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। जब छात्रों ने छात्रा को गिरते हुए देखा तो डर गए और वहां से भाग गए। धामनोद पुलिस को लोगों ने इसकी सूचना दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वहीं ग्रामीणों की मदद से गहरी खाई से छात्रा का शव बाहर निकाला गया। छात्रा की पहचान शहडोल की रहने बाली अंशिका शुक्ला के रूप में हुई है। वह आरंभ एडवेंचर ग्रुप की ओर से बस से दूसरे स्टूडेंट्स के साथ घूमने आई थी। छात्रा के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News