इंदौर में प्रेम कथा का खौफनाक अंत: प्रेमिका ने पिता संग मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

Sunday, Aug 10, 2025-06:11 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपने प्रेमी की हत्या करने वाली प्रेमिका को उसके पिता और अन्य दो लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी महिला को मृतक प्रेमी ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके चलते प्रेमिका ने अपने पिता और परिवार के दो लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी।

PunjabKesariइंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर संजय नामक व्यक्ति की डंडों से पिटाई कर आरोपियों ने हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका, उसके पिता और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesariइस मामले में एडिशनल डीसीपी ने रविवार को बताया कि हत्या के पीछे की वजह यह थी कि मृतक अपनी प्रेमिका को परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था। इसके अलावा अवैध संबंधों को लेकर महिला का अपने पति से विवाद भी होता था। इसी कारण महिला ने अपने पिता और घर के ही दो लोगों के साथ मिलकर प्रेमी संजय की हत्या की योजना बनाई और लाठी-डंडों से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News