FIR होने पर बदले भार्गव के सुर, कहा- मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

10/1/2019 6:09:16 PM

भोपाल: झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस उम्मीदवार को पाकिस्तान का प्रतिनिधी बता दिया। भार्गव के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की और फिर गोपाल भार्गव पर FIR भी दर्ज करा दी गई। भार्गव पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर झाबुआ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। जिसको लेकर बीजेपी नेता का कहना है कि ‘उनके भाषण को तोड मरोड़ कर पेश किया गया है और वो इस मामले के खिलाफ कोर्ट में जाऐंगे’।


PunjabKesari, BJP Leader Goapal Bhargava, Congress, Kantilal Bhuriya, Jhabua Byelection, Pakistan, Bhopal News, Madhya News

अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए भार्गव ने कहा कि ‘सभा में उनके द्वारा दिए गए भाषण को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया और मेरे ऊपर FIR दर्ज हुई है। मैंने सभा खत्म होने के  बाद मीडिया से स्पष्ट किया था कि मैंने पाकिस्तान के बारे में बात की है। भार्गव ने कहा कि सभी जानते है कि पाकिस्तान आतंकवाद समर्थक देश है। वहां आतंकवाद के बीज जन्म लेते है और पूरी दुनिया में फैलते है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राष्ट्रमंच या वैश्विक संघ में बोलते है, तो भारत के कांग्रेस नेताओं के बयान का उल्लेख करते हैं। मैं उन्ही बयानों को लेकर कह रहा था कि जनता को किसे वोट देना चाहिए वो खुद समझदार है।’


यहां देखें विडियो...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News