दादी और पोते की एक साथ उठी अर्थियां, एक सड़क हादसे ने छिनी जिंदगियां...

Wednesday, Jun 01, 2022-04:52 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां शादी समारोह में जा रहे बाईक सवार में दादी और पोते की मौत हो गई। जहां इस परिवार में एक साथ 2 मौतों और अर्थियां निकलने से इलाके में सनसनी फैल हई वहीं गांव में मातम और परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।

PunjabKesari

छतरपुर सिविल लाईन थाना क्षेत्र की पुछी गांव निवासी 50 वर्षीय भागवती अहिरवार अपनी 12 वर्षीय पोती काजल, 8 साल के पोते कृष्णा को लेकर अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर पुछी गांव से राजापुर गांव शादी समारोह में जा रहे थे। तभी जाते समय वह सड़क हादसे का शिकार हो गये। जहां मौके पर ही 8 साल के पोते कृष्ण की मौत हो गई थी तो वहीं 60 साल की गंभीर घायल दादी शीला की जिला अस्पताल से ग्वालियर मेडिकल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सुबह की घटना और मौत से ही परिजनों का हल बेहाल था तो वहीं शाम को एक और मौत होने से परिवार बेज़ा सदमे में हैं और सबका रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News