विदाई से दूल्हे के भाई की हत्या, डीजे बजाने और घराती के घर में घुसने को लेकर हुआ था विवाद

Wednesday, May 18, 2022-12:03 PM (IST)

रीवा (सुभाष मिश्रा): रीवा में दुल्हन की विदाई के पहले ही मातम छा गया। दरअसल सड़क पर सो रहे दूल्हे के भाई की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिससे बारातियों और घरातियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक संदेही को गिरफ्तार किया है। घटना मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी शाहपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि मृतक का डीजे बजाने को लेकर दुल्हन पक्ष के परिजनों के बीच झगड़ा हुआ। 

PunjabKesari

डीजे और घराती के घर में घुसने को लेकर हुआ था विवाद

मऊगंज थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में सोमवार की रात साकेत परिवार में बारात आई हुई थी। जिसमें दूल्हे के बुआ के लड़के ने डीजे में गाना बजाने को लेकर घराती पक्ष से विवाद हुआ। इसके बाद वहां पर विवाद को किसी भी तरह शांत कराया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही दूल्हे के भाई ने दुल्हन के घर में प्रवेश करने को लेकर फिर से दुल्हन के भाई से विवाद हो गया, काफी समझाइश के बाद मामले को शांत कराया गया। तब दूल्हे का भाई देर रात सोने चला गया। इस बीच सड़क में सोते समय देर रात तकरीबन 2:00 बजे किसी ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News