मध्यप्रदेश में 95 करोड़ से ज्यादा के जीएसटी रिफंड स्वीकृत

6/20/2018 12:11:17 PM

इंदौर : मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने रिफंड पखवाड़ा अभियान चलाकर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) अधिनियम केे तहत 95 करोड़ रूपयों से अधिक की जीएसटी रिफंड की राशि स्वीकृत की है। राज्य जीएसटी रिफंड अभियान के नोडल अधिकारी एवं वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ धर्मपाल शर्मा ने बताया कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के सभी 87 वृतों में रिफंड जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। हाल ही में आयोजित 170 से अधिक इन शिविरों में व्यवसाइयों और कर सलाहकारों ने उपस्थित रहकर रिफंड प्रक्रिया को समझा व विभाग को मैन्युअल रिफंड आवेदन प्रस्तुत किए। शर्मा के अनुसार इस दौरान विभाग को कुल 3832 मैन्युअल रिफंड आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें निहित राशि लगभग 146 करोड़ रुपए थी। विभागीय अधिकारियों ने इनमें से 96.46 करोड़ रुपए के 3129 रिफंड आवेदनों को स्वीकृत किया। तेइस आवेदन निरस्त या स्थान्तरित किए गए। शेष प्रकरणों का भी विधिसम्मत निराकरण किया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News