गणेश चतुर्थी से पहले इंदौर में मूर्तिकारों के लिए गाइडलाइन जारी, पालन नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Tuesday, Sep 03, 2024-06:48 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : गणेश चतुर्थी का पर्व नजदीक है। ऐसे में गणेश जी की प्रतिमाओं का निर्माण शुरू हो चुका है। मूर्तिकार अलग-अलग रूप में भगवान गणेश की प्रतिमा को बना रहे हैं। ऐसे में पीओपी और केमिकल युक्त रंगों से मूर्ति के निर्माण पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन की टीम मूर्तियोंकारों पर नजर रखे हुए हैं। गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह साफ़ किया है कि मूर्ति को लेकर बनी गाइडलाइन का अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़, मूर्तियों के निर्माण में प्लास्टर ऑफ़ पेरिस और केमिकल युक्त रंगों के इस्तेमाल पर रोक लगाईं गई है। इनके इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। कुछ दिनों पहले व्यापारी और मूर्तिकारों को बैठक के माध्यम से गाइडलाइन से अवगत कराया गया था। साथ ही नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही गई थी। कलेक्टर ने साफ़ किया है कि मूर्तियों का निर्माण केवल मिटटी से ही किया जाएगा। इसके लिए हिदायत दी गई है। फिलहाल कलेक्टर आशीष सिंह ने समय-समय पर मूर्तियों की जांच के लिए सभी एसडीएम को आदेश भी दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News