मुरैना में ट्रैक्टर और बस की आमने-सामने भिड़ंत, ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा चकनाचूर, यात्री सुरक्षित

Friday, Sep 27, 2024-12:04 PM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बागचीनी क्षेत्र में एक बस और ट्रैक्टर की जोरदार आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, आपको बता दें की इस दुर्घटना में ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बस अचानक असंतुलित हुई और खेत में जाकर खड़ी हो गई, इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक को चोट आई है घटना शुक्रवार की है। 

PunjabKesariप्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस मुरैना से जौरा की तरफ जा रही थी और ट्रैक्टर ट्राली जौरा से मुरैना की तरफ आ रही थी। नेशनल हाईवे क्रमांक 554 पर छेरा गांव और क्रांतिकारी हनुमान मंदिर के पास दोनों में जोरदार टक्कर हो गई, हादसे में ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News