पुणे से दिल्ली तक शौर्य का सफर: बाजीराव पेशवा की वीरगाथा लेकर सेंधवा पहुंची एनसीसी पीएम साइकिल यात्रा
Sunday, Dec 28, 2025-07:18 PM (IST)
बड़वानी (संदीप कुशवाहा): पुणे से दिल्ली तक मराठा योद्धा बाजीराव पेशवा की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही एनसीसी पीएम साइकिल यात्रा रविवार को बड़वानी जिले के सेंधवा पहुंची। महाराष्ट्र के एनसीसी कैडेट्स की इस ऐतिहासिक यात्रा का स्थानीय प्रशासन, मध्य प्रदेश एनसीसी 9वीं बटालियन और शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
यह साइकिल रैली महाराष्ट्र के पुणे से शुरू होकर दिल्ली तक जाएगी। यात्रा में 6 सीनियर डिवीजन (SD) बॉय कैडेट, 6 सीनियर विंग (SW) गर्ल कैडेट शामिल हैं। रैली का नेतृत्व ब्रिगेडियर सचिन गावली कर रहे हैं, जबकि कर्नल विजय और हवलदार टीकाराम साइकिलिस्ट के रूप में टीम का हिस्सा हैं। रविवार शाम रैली मध्य प्रदेश–महाराष्ट्र सीमा बिजासन होते हुए सेंधवा पहुंची। सेंधवा में एसडीएम आशीष, तहसीलदार राहुल सोलंकी और शासकीय वीर बलिदानी खाज्या नायक महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट के लेफ्टिनेंट संजय चौहान ने एनसीसी कैडेट्स का स्वागत किया। इस अवसर पर एनसीसी जूनियर अंडर ऑफिसर खुश्बू गोसावी ने बताया कि यह यात्रा पुणे के शनिवार वाड़ा से 24 दिसंबर को प्रारंभ हुई थी। 21 दिनों की इस यात्रा का समापन 27 जनवरी को दिल्ली में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीसी पीएम साइकिल यात्रा को फ्लैग इन करेंगे।
लेफ्टिनेंट संजय चौहान ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य महान मराठा योद्धा बाजीराव पेशवा प्रथम की उस ऐतिहासिक यात्रा और सैन्य पराक्रम को स्मरण करना है, जिसमें उन्होंने सन 1736 में पुणे से दिल्ली तक अभियान चलाते हुए मुगलों, पुर्तगालियों और निजाम को 41 युद्धों में पराजित किया था। इसी ऐतिहासिक यात्रा के अनुसरण में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर अमरावती (महाराष्ट्र) द्वारा यह साइकिल रैली आयोजित की गई है। सेंधवा में शासकीय वीर बलिदानी खाज्या नायक महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें भोपाल में हुए युद्ध की गाथा को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया। साइकिल रैली का रात्रि विश्राम सेंधवा में ही किया गया, जिसके बाद यह यात्रा अगले पड़ाव की ओर रवाना होगी।

