नर्स पूनम सरन पर स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई की मांग, GRMC के डीन-संयुक्त संचालक पर लगे आरोपों को बताया निराधार

3/13/2023 4:30:40 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के अधीक्षक और अधिष्ठाता पर सिस्टर पूनम सरन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को मध्य प्रदेश विभागीय स्वास्थ्य विभाग समिति के पदाधिकारियों ने पूरी तरह निराधार बताया है। चिकित्सा शिक्षा विभागीय समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहित शर्मा उन पर पलटवार किया है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही अधीक्षक और अधिष्ठाता पर आरोप लगाने वाली सिस्टर पूनम सरन पर कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

चिकित्सा शिक्षा विभागीय समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहित शर्मा ने यहां ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अधीक्षक और अधिष्ठाता पर पूरी तरह निराधार आरोप लगाए गए हैं। सिस्टर पूनम शरण कर द्वारा नर्सिंग एसोसिएशन की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने नियम विरुद्ध एमएससी करने की मांग की थी जो कि पूरी तरह गलत है। इसके साथ ही इंदौर से ग्वालियर ट्रांसफर होने पर बिना जॉइनिंग लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लगाया था और जिसके बाद 6 माह का वेतन भी मांगा गया और वेतन भुगतान न होने पर अधीक्षक और अधिष्ठाता पर रात में फोन करके बुलाने का पूरी तरह गंभीर निराधार आरोप लगाया है। इन आरोपों का मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभागीय समिति पूरी तरह खंडन करती है और यह आरोप लगाने वाली सिस्टर पर कार्रवाई की मांग करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News