ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, विदेश से आने वाले यात्रियों की हो रही जांच

11/30/2021 12:24:00 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): देशभर में कोरोना वायरल के नए वैरीएंट ओमीक्रॉन को लेकर हाहाकार मची हुई है। यही वजह है कि केंद्र सरकार के साथ-साथ मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी तैयारी में लग गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सभी कलेक्टर और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को आगाह कर दिया है और नए वैरीएंट को लेकर तैयारियां शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए है। इसके बाद ग्वालियर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी ओमीक्रॉन को लेकर अलर्ट हो गया है। 

ग्वालियर मुख्य एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा का कहना है कि जो लोग विदेश से आ रहे हैं उनकी जांच की जा रही है। अभी हाल में ही चार लोग इंग्लैंड और तीन लोग साउथ अफ्रीका से आए हुए थे इन सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही विदेश से आने वाली हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल सीएम द्वारा कोविड सेंटर बनाने के निर्देश नहीं है। निर्देश आने के बाद कोविड सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News