मुरैना के कैलारस में भारी बारिश के बाद तबाही, डूबते हुए रपटा पार करते लोग

Sunday, Aug 21, 2022-03:03 PM (IST)

मुरैना (जुनैद पठान): मुरैना के कैलारस में भारी बारिश के बाद तबाही जैसे मंजर हैं। यहां लोग जान जोखिम डालकर नदी और पुल को पार कर रहे हैं। बारिश के कारण नदियां और नालों में जलस्तर बढ़ गया है। कैलारस, सबलगढ़, जौरा और पहाड़गढ़ क्षेत्र के कई गांवों के रास्ते पुलिया-रपटे डूबने के कारण बाधित हैं। सुमावली क्षेत्र में भी आसन नदी उफान पर है। आसान नदी पर बना रपटा पानी में डूब गया है।

प्रशासन के इंतजाम नाकाफी 

धमकन गांव के पास बना यह रपटा बीते एक सप्ताह से पानी में करीब 4 फीट डूबा है। इस सड़क से सुमावली और जौरा के 1.5 दर्जन से ज्यादा गांवों का सीधा संपर्क है। रपटा डूबने के बाद भी लोग जोखिम उठाकर पानी के बहाव से निकल रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रालियों में 20 से 30 लोगों को भरकर यह रपटा पार करवाया जा रहा है, तो कई लोग इसे पैदल पार कर रहे हैं। यहां कभी भी हादसा हो सकता है। लेकिन इसे लेेकर ग्रामीण चिंतित नहीं। गौरतलब है कि आसन नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जो धीमी गति के कारण बीते 2 साल में भी पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि प्रशासन इंतजामों का दावे कर रहा है लेकिन फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंच रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News