इंदौर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, छात्र संघ चुनाव को लेकर कह दी यह बड़ी बात

Saturday, Nov 30, 2024-01:05 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने छात्र संघ चुनाव के लिए मसौदा तैयार कर लिया है और सभी छात्र संघों से चर्चा के बाद इस पर सहमति बनी है। इंदर सिंह परमार के अनुसार, अगले शिक्षण सत्र से छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे। 

PunjabKesariइसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चौथे सेमेस्टर में होने वाले बदलावों की भी जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि अगले सत्र से प्रदेश की उच्च शिक्षा नीति में कई और बदलाव किए जाएंगे, जो छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को और बेहतर बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News