लव जिहाद को लेकर हिंदू जागरण मंच ने किया हंगामा, पुलिस जांच में युवती भी निकली मुस्लिम, जानिए पूरा मामला

Thursday, Dec 05, 2024-05:05 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, यह पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस को हिन्दु जागरण मंच के द्वारा सूचना दी गई थी कि थाना क्षेत्र में लव जिहाद की घटना हो रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला युवक और युवती दोनों ही मुस्लिम हैं। वहीं तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच द्वारा शिकायत की गई थी कि रॉयल विला फार्म हाउस के अंदर एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को लेकर पहुंचा है ,कई लोगों को अपना नाम अलग-अलग बता रहा है. शिकायत के आधार पर लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि लड़की भी मुस्लिम है।

PunjabKesariपुलिस ने युवक के मोबाइल की तलाशी ली तो युवक के पास से अलग-अलग तरह के पहचान पत्र आईडी मिली जिस में समीर कुरेशी ,समीर सिंह के नाम से आईडी मिली हैं। मोबाइल की जांच के दौरान युवक की पकिस्तान में भी कई बार बात होना पाई गई है, जिसे लेकर परिवार का कहना है कि पाकिस्तान में उनके रिश्तेदार रहते है उनसे बात होती रहती है। बहरहाल पुलिस द्वारा सभी तरह के पहचान पत्र और मोबाइल कॉल की जांच कर रही है। वहीं हिंदू जागरण मंच ने इस मामले में विरोध जताया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News