चुनाव ड्यूटी दौरान होमगार्ड की मौत, बाथरुम में मिला शव

5/6/2019 11:06:06 AM

बैतूल: आज मध्यप्रदेश में सात सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। लोग बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच बैतूल से एक होमगार्ड सैनिक के मौत की खबर है। जहां महेश दुबे नाम के सैनिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 


PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, शिवाजी वार्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 60 पर जबलपुर जिलें के होमगार्ड सैनिक महेश दुबे को पीठासीन अधिकारी ने सुबह 3 बजे बाथरूम बेहोशी की हालत में देखा। पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना देकर उन्हें जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महेश जबलपुर में पदस्थ थे और उनकी यहां मतदान केंद्र क्रमांक 60 पर ड्यूटी  लगी थी। लेकिन मतदान शुरू होने से पहले सुबह बाथरूम में उनका शव मिला। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है बाकी की स्थिति पीएम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News