हनी ट्रैप: कोर्ट ने पांचों आरोपी युवतियों को 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Tuesday, Oct 01, 2019-03:02 PM (IST)

इंदौर: हनीट्रैप मामले में एसआईटी टीम ने 5 आरोपियों को इंदौर जिला कोर्ट में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश मनीष भट्ट की अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 अक्टूबर तक बढा कर जेल भेज दिया है। इसके पहले आरती, श्वेता, बरखा और मोनिका को एसआईटी मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर गई थी। कोर्ट ने आरोपियों की अधिकतम रिमांड अवधि पूरा होने के कारण सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। हालांकि मामले में पुलिस अब तक कुछ साक्ष्य पेश नहीं कर पाई है। अब मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।

PunjabKesari
 

ज़िला लोक अभियोजन अधिकारी अकरम शेख ने बताया कि सभी आरोपियों से दस्तावेज़ और साक्ष्य ज़ब्त किए जा चुके हैं। लिहाजा उनकी पुलिस अभिरक्षा की आवश्यकता नहीं है। जज मनीष भट्ट की अदालत ने आरोपियों को 14 तक के लिए जेल भेजा है। अब इस मामलें की सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News