नवाब राजा की मिल में गुंडागर्दी! गन्ने की धांधली रोकने पर बजरंग दल कार्यकर्ता को सरेआम पीटा
Friday, Nov 28, 2025-04:57 PM (IST)
नरसिंहपुर (रोहित अरोरा) : नरसिंहपुर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने महाकौशल मिल में चल रही गुंडागर्दी की पोल खोल कर रख दी है। आरोप है कि मिल में किसानों की आवाज़ दबाने के लिए मिल संचालक के इशारे पर बजरंग दल के कार्यकर्ता को पीटा गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता ने शुगर मिल में गन्ने की धांधली और तुलाई में घोटाले का विरोध करने पर सवाल उठाए थे।
वायरल वीडियो के मुताबिक, महाकौशल शुगर मिल परिसर में शुगर मिल के मालिक नवाब राजा के इशारे पर बजरंग दल के कार्यकर्ता से मारपीट के आरोप लगे हैं। पीड़ित कार्यकर्ता ने सीधे मिल मालिक पर हमले का आरोप लगाया है। मामले में बजरंग दल ने अल्टीमेटम दिया है कि 'नवाब राजा' की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तो चक्का जाम करेंगे।

