इंदौर में गुंडागर्दी का खुला नाच, BLO के साथ काम कर रहे जनपद पंचायत सदस्य से तगड़ी मारपीट, दोनों पैर तोड़ डाले
Wednesday, Nov 26, 2025-04:45 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर से अपराध की एक संगीन घटना सामने आई है। चंदननगर थाना इलाके में एक जनपद पंचायत सदस्य के साथ मारपीट की गई है। वर्तमान में चल रहे एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ के साथ इलाके में काम कर रहा था।

पीछे से साजिश के तहत हमला किया गया- आबिद हुसैन
जानकारी के मुताबिक चंदननगर थाना क्षेत्र में जनपद पंचायत सदस्य आबिद के साथ 6 लोगों ने पुराने विवाद के चलते जमकर मारपीट की। पीडित जनपद सदस्य आबिद का कहना है कि साजिश के तहत पीछे से हमला किया गया है, इस हमले में उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। अगर सामने से हमला किया होता तो मामला कुछ और होता।
आबिद हुसैन ने कहा कि वो जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसका किसी के साथ कोई मैटर नहीं है लेकिन इन लोगों ने धोखे के तहत हमला किया और मारपीट कर डाली। उनके घर में वो अकेले कमाने वाले हैं।
मामला चंदननगर थाने पहुच चुका है और पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि घटना उस समय हुई जब जनपद पंचायत सदस्य बीएलओ के साथ इलाके में काम कर रहे थे। दंडोतिया के मुताबिक फरियादी और आरोपियों की पुरानी रंजिश थी जिसके चलते मारपीट की घटना हुई है।

