बालाघाट में भीषण सड़क हादसा, सीआरपीएफ की गाड़ी पेड़ से टकराकर पलटी, एक की मौत

Sunday, Oct 13, 2024-06:18 PM (IST)

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में (CRPF) की बोलेरो पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई, आपको बता दें कि इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई है चार जवान घायल हैं, जिनको इलाज के लिए महाराष्ट्र में गोंदिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,यह घटना रविवार की है। इस घटना के बाद बोलेरो ड्राइवर फरार हो गया पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास की यह घटना है सीआरपीएफ के 7वीं बटालियन के जवान नक्सलियों की सर्चिंग के लिए निकले थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के रहने वाले जवान तारकेश्वर की मौत हो गई है।

PunjabKesari रविवार को थाना बिरसा अंतर्गत सीआरपीएफ 7 BN डी कंपनी मछुरदा एरिया डामिनेशन के लिए रवाना हुई थी। जिनका पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास प्राइवेट बोलेरो से एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में एएसआई यदुनंदन पिता राहुप्रसाद पासवान उम्र 57 इंस्पेक्टर उमेश पिता सुदामा उम्र 30,एएसआई बिरजू दास पिता रामकिशोर उम्र 44, आर. राकेश पिता सुबल यादव 30 ये चार लोग घायल है। जिन्हे प्राइवेट एम्बुलेंस द्वारा गोंदिया रेफर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News