बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ सख्त हुआ मानवाधिकार आयोग, किया तलब

7/27/2018 4:59:43 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानवाधिकार की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए करीब छह से ज्यादा मामलों को जांच के लिए तलब किया। आयोग की जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुल्तानिया जनाना अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत को देखते हुए संज्ञान लिया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल, अधीक्षक सुल्तानिया जनाना अस्पताल से प्रतिवेदन मांगा है। इसी प्रकार आयोग ने भोपाल में आए दिन बलात्कार, छेडख़ानी आदि घटनाओं के मामले में संज्ञान लिया है।

साथ ही साथ आयोग ने हनुमानगंज इलाके में सड़क पार नहीं कर पा रहे दस साल के बच्चे को सड़क पार कराने में मदद, फिर उन्हें बच्चा चोर समझकर पीटने, छिंदवाड़ा के जमुनिया जेठू गांव में वारंटी जौहर ठाकुर को पकडऩे गए एएसआई की हत्या, खजूरी क्षेत्र में स्कूली छात्र पर एसिड अटैक, सेंट्रल जेल में शराब तस्कर कमल सिंह की हत्या समेत कई मामलों में संज्ञान लेते हुए तलब करने की बात कही।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News