शराबी पति को बेटे से पिटवाती थी पत्नी, मौत के बाद हुआ खुलासा

Sunday, Jun 12, 2022-06:01 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): एक पीड़ित भाई ने भाभी पर बड़े भाई की हत्या का आरोप लगाया है। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की मूसा खेड़ी में रहने वाले विजय नामक व्यक्ति की चाकू लगने के बाद उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। विजय के भाई ने बताया कि विजय लोडिंग रिक्शा चलता था और शराब पीने का आदी था। मृतक शराब पीकर घर पहुंचता था तो उसकी पत्नी आए दिन विवाद करती थी और अपने बेटे से ही पिता की पिटाई करवाती थी।

पड़ोसियों के बयान के आधार पर पुलिस करेगी कार्रवाई 

मौत से पहले भी मृतक शराब पीकर घर पहुंचा था। लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने बेटे से पति पर चाकू से जानलेवा हमला करवा दिया था। जिसकी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं अब पुलिस परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों के भी बयान ले रही है, ताकि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जा सके। 

बेटे से पति को पिटवाती थी पत्नी 

पति के शराब पीकर घर पहुंचने पर पत्नी बेटे से पति को पिटवाया करती थी और आखिरकार विवाद शराब पीकर आने के बाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने अपने बेटे से पति पर चाकू से हमला करवा दिया। जिसकी उसकी मौत हो गई।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News