कोर्ट बना कुश्ती का अखाड़ा, पति-पत्नी और परिजनों के बीच जमकर चले लात-घूंसे(Video)

Saturday, Apr 10, 2021-06:45 PM (IST)

सतना(फिरोज बागी): सतना कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब मुकद्दमे की पेशी पर पहुंचे पति पत्नी व उनके परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में पत्नी जख्मी हो गई। हंगामा देख अधिवक्ताओं व अन्य लोगों की भीड़ वहां जुट गई। इससे वहां अफरातफरी का मौहाल निर्मित हो गया। बीच-बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया। यह घटना कोर्ट परिसर में दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।

PunjabKesari

ये तस्वीर सतना व्यवहार न्यायालय के सामने की है जहां पेशी पर आये दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। दरअसल, सतना निवासी कृष्णा सोनी का विवाह जुलाई 2018 मे मैहर के ऐडवोकेट मोहन सोनी के पुत्र राजेंद्र सोनी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही पति पत्नी के बीच अलगाव हो गया।

PunjabKesari

युवती का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। शिकायत के बाद दोनों के बीच राजीनामा कराके उसे ससुराल ले गए। कुछ दिन बाद फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। पति से अलग रहने पर भरण पोषण के लिए युवती ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन यहां उसे न्याय नहीं मिल सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News