MP में फिर पोस्टर पॉलिटिक्स! नवरात्र के बीच ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर से शहर में हड़कंप

Monday, Sep 29, 2025-03:02 PM (IST)

दतिया। नवरात्र के पावन अवसर पर दतिया के सायनी मोहल्ला क्षेत्र में अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे शहर को चौंका दिया। सुबह-सुबह 'आई लव मोहम्मद' लिखे बैनर नजर आए। जैसे ही ये बैनर दिखाई दिए, शहर में चर्चा की लहर दौड़ गई।

 स्थानीय लोगों में उथल-पुथल

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए कि नवरात्र जैसे पवित्र त्योहार के समय ऐसे बैनर क्यों लगाए जा रहे हैं। विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए बैनर लगाने वालों ने कुछ ही देर में इन्हें हटा दिया।

PunjabKesariपिछली घटनाओं की याद ताजा

ऐसी घटनाएं पहले भी इंदौर, उज्जैन, गुजरात, कानपुर और बरेली जैसे शहरों में हुई हैं। उन शहरों में भी माहौल खराब हुआ था। दतिया के लोग भी डर महसूस कर रहे हैं और उन्हें लग रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।

मौके पर पुलिस का तेज़ एक्शन

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी बैनर हटा दिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि किसने ये बैनर लगाए और इसके पीछे मकसद क्या था।

अब भी गर्म चर्चा का विषय

हालांकि बैनर हटा दिए गए हैं, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं में अभी भी जोर पकड़ रही है। लोग इस बात को लेकर आशंकित हैं कि कहीं यह पोस्टर पॉलिटिक्स का हिस्सा तो नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News