कृषि मंत्री के क्षेत्र में ही खाद नहीं मिल रही तो देश का क्या हाल होगा? वो शायद दिल्ली जाकर किसानों को भूल गए हैं-कांग्रेस
Friday, Sep 12, 2025-09:23 PM (IST)

बुधनी (अमित शर्मा): बुधनी में खाद और यूरिया की किल्लत को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है । कांग्रेस ने कहा कि किसानों के हित में धरना प्रदर्शन करना पड़ है । जिन किसानों ने शिवराज चौहान को दिल्ली मे पहुंचाया है वो उनको भूल गए हैं। दिल्ली में जाकर शायद वो किसानों को भूल गए हैं लेकिन किसान जाग गए है।
भैरूंदा में जिला कांग्रेस ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम गोपालपुर से भैरूंदा तक एक वाहन रैली निकाली भी निकाली। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसान समस्या की ओर ध्यान देने की मांग की गई। कांग्रेस की यह रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची और किसानो की मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस हाई प्रोफाइल क्षेत्र में किसान को खाद, यूरिया सहित कृषि क्षेत्र में उपयोग आने वाली बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है। उन्हे न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल ने खाद के लिए तो किसानों को क्रांति करनी पड़ रही है। किसान एक रात पहले ही रोटी बांधकर खाद के लिए जाता है और लाइन में लगता है लेकिन खाद फिर भी नहीं मिल रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल ने पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जमकर कटाक्ष किया और समस्या के हल नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी भी दे डाली।