मप्र गुजरात राजस्थान की ओर से गुना की इल्हाना खेलेंगी जूडो नेशनल चैंपियनशिप

Saturday, Oct 05, 2024-07:48 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुजरात के बड़ोदा में सम्पन्न हुई सीबीएसई वेस्ट जोन जूडो स्पर्धा में नोडल खेल केंद्र गुना की छात्रा इल्हाना ने सिल्वर पदक जीतकर राष्ट्रीय स्पर्धा में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इल्हाना की अभूतपूर्व सफलता से गुना जिले के खिलाड़ियों में उत्साह व्याप्त है। इल्हाना पिछले 4 वर्षों से गुना जूडो एसोसिएशन में कोच गौरव प्रताप सिंह चौहान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थीं। वेस्ट जोन प्रतियोगिता के अंडर-17 ग्रुप माइनस 52 केजी वजन वर्ग में भाग लेते हुए इल्हाना सिल्वर मैडल जीतकर गुना लाई हैं।

PunjabKesari

बता दें कि वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात और राजस्थान की टीमें भी प्रतिनिधित्व करती हैं। इल्हाना की उपलब्धि पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एचएन जाटव, नोडल प्रभारी मनोज शर्मा, क्राईस्ट स्कूल के प्राचार्य सेबी जोश, खेल प्रशिक्षक सचिन सक्सेना, जूडो एसोसिएशन के सचिव सुनील शर्मा सहित खेल अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं और राष्ट्रीय स्पर्धा में भी पदक जीतने की उम्मीद जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News