खनिज विभाग की मिलीभगत से हो रहा रेत का अवैध परिवहन, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

7/29/2020 5:26:50 PM

रायसेन: रायसेन में रेत माफियाओ की खनिज विभाग में कितनी घुसपैठ हैं। इसका एक उदाहरण रायसेन जिले में देखने को मिला है। यहां बम्होरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुये एक डम्पर पकड़ कर खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए सौंपा गया। लेकिन रसूखदार खनिज माफिया ने पुलिस और खनिज विभाग से सेटिंग कर थाने में खड़े रेत से भरे डम्फर को ऊपर से थोड़ा खाली करवाकर उसमे गिट्टी की चूरी भरवा दी। जिसके बाद उक्त डम्पर का गिट्टी चुरी का केस बनाकर कुल 35 हजार का जुर्माना कर छोड़ दिया गया। जबकि रेत परिवहन के मामलों में एक लाख रुपये का जुर्माना ओर वाहन मालिक पर FIR दर्ज कराने का नियम है।

PunjabKesari, madhya pradesh, raisen, sand illigel transportation, police, raisen police

यहां रायसेन खनिज विभाग ने यह खेल कर जुर्माना राशि कर कर शासन को चूना लगाने का कारनामें को अंजाम दिया है। अब जब मामला मीडिया की सुर्खियां में छा रहा है तब कलेक्टर जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे हैं। रेत माफियाओं को बचाने के लिए खनिज विभाग कितना सजग रहता है इसकी बानगी रायसेन जिले में देखने मिली। जहां पुलिस द्वारा जब्त रेत से भरे डम्पर को खनिज विभाग ने गिट्टी में बदलकर उसका जुर्माना किया। जबकि पुलिस द्वारा खनिज विभाग को जो प्रतिबेदन दिया था उसमें साफ तौर से डम्पर रेत से भरा होना बताया गया है। अवैध रेत परिवहन पर जहां एक लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान में वही बगैर रॉयल्टी गिट्टी पर बहुत कम जुर्माना है। इसी जुर्माने को कम करने के लिए खनिज विभाग ने रेत को गिट्टी बताकर 35 हजार जुर्माना कर डम्पर छोड़ दिया है। हालांकि कलेक्टर के संज्ञान में जब यह सारी जानकारी आई तो उन्होंने कारवाही की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News