बुरहानपुर में पिता की खौफनाक कारनामा, बेटे को दराती से उतारा मौत के घाट

Wednesday, Sep 03, 2025-07:24 PM (IST)

बुरहानपुर (राजवीर सिंह) : बुरहानपुर जिले के ग्राम जैनाबाद जयसिंहपुरा में एक दर्दनाक वारदात हुई, जहां पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक जयेश कुशवाह शराब के नशे में आए दिन घर में झगड़ा करता था। घटना वाले दिन भी उसने अपने पिता धनसिंह को गाली-गलौज कर विवाद किया और ईंट से हमला कर दिया। इससे आक्रोशित होकर पिता ने पास पड़ी दराती से जयेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

ये भी पढ़ें:  क्या BJP MLA संजय पाठक जाएंगे जेल? MP की राजनीति में बढ़ी हलचल, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

PunjabKesari

गंभीर हालत में जयेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिकारपुर पुलिस ने आरोपी पिता धनसिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। थाना प्रभारी कमलसिंह पवार ने बताया कि आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है, और आगे की कार्यवाही जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News