दतिया में जीजा ने की साले की निर्मम हत्या, शव नहर में फेंका

Tuesday, Feb 04, 2025-11:48 AM (IST)

दतिया (नवल यादव) : दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जहां सोमवार की रात जीजा ने साले की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन देन के चलते जीजा दिलीप कंजर ने अपने चार लड़कों से मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर सुरेंद्र कंजर की हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया।

पैसे के लेन-देन से जुड़ा विवाद या पुरानी रंजिश?

मृतक की पत्नी और परिजनों का आरोप है कि सुरेंद्र को 50,000 रुपये की जरूरत थी, जिसे दिलीप ने देने का आश्वासन दिया था। इसी सिलसिले में वह दिलीप के घर गया, लेकिन वहां उसके साथ विश्वासघात हुआ। बताया जा रहा है कि दिलीप और उसके परिजनों ने पहले सुरेंद्र को शराब और मांस खिलाया, फिर उसे नहर के पास ले जाकर कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई खौफनाक दास्तान

घटनास्थल पर मौजूद पवन नामक युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे भी बंधक बना लिया था और जान से मारने की धमकी दी, जिसके कारण वह चुप रहा। जैसे ही उसे मौका मिला, वह भागकर सुरेंद्र के घर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में जुटी, अब तक नहीं मिला बयान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News