फर्जी पति बनकर सालों करता रहा छल, मां-बेटी के साथ घिनौना खेल,पुलिस को भी देता रहा चकमा

Tuesday, Jan 13, 2026-07:06 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल): जामुल थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी पुत्री के साथ लंबे समय से चल रहे छल और शोषण के गंभीर मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने  शादी का झांसा देकर पीड़िता को पत्नी के रूप में साथ रखा और बाद में जबरन अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया।

मामले में जामुल थाना क्षेत्र की निवासी प्रार्थिया ने 19 नवंबर 2025 को थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार उसकी पुत्री की जान-पहचान रायपुर निवासी हेमंत अग्रवाल से हुई थी। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झूठा वादा कर अपने साथ पत्नी के रूप में रखा, लेकिन बाद में पीड़िता उसके साथ रहने को तैयार नहीं हुई। इसी बीच आरोपी ने पीड़िता को जबरदस्ती घर से उठा लिया और अपने साथ ले गया।

मामले में शिकायत पर जामुल थाना में अपराध क्रमांक 918/2025 दर्ज कर धारा 85, 115(2), 64(2)(एम), 138, 351(3), 89 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

अपराध दर्ज होते ही फरार हुआ आरोपी

अपराध पंजीबद्ध होने की भनक लगते ही आरोपी हेमंत अग्रवाल अपने निवास से फरार हो गया और लगातार ठिकाने बदलते हुए पुलिस से बचने की कोशिश करता रहा। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए नाम बदलकर कहीं और रहना शुरू कर दिया था।

गीतपुरी बलौदाबाजार से हुई गिरफ्तारी

विवेचना के दौरान जामुल पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली कि आरोपी गीतपुरी, बलौदाबाजार क्षेत्र में नाम बदलकर लुक–छिपकर रह रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर हेमंत कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल भेज दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News