कलेक्टर से गुस्साए दो विधायक बंद गेट के ऊपर चढ़कर नीचे कूदे, किसानों के समर्थन में जोरदार हंगामा, कलेक्ट्रेट में दिया धरना
Wednesday, Oct 29, 2025-07:48 PM (IST)
हरदा (राकेश खरका): मध्यप्रदेश में कांग्रेस किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। बुधवार को हरदा जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किसानों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हरदा विधायक आर.के. दोगने और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह भी किसानों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए।
कांग्रेसियों की भीड़ बढ़ती देख प्रशासन ने कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद कर दिया, जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी वहीं धरना देकर बैठ गए और कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के बाहर आने का इंतजार करने लगे। करीब दो घंटे इंतजार के बाद जब कलेक्टर बाहर नहीं आए तो विधायक आर.के. दोगने और अभिजीत शाह ने गेट पर चढ़कर अंदर कूदकर प्रवेश कर लिया। इस घटना से प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे एसपी ने दोनों विधायकों को आश्वासन दिया कि कलेक्टर उनसे मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों विधायक बाहर निकले।
फिलहाल विधायक और किसान कलेक्ट्रेट कैंपस में ही धरने पर बैठे हैं और भजन गा रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस बीच ADM पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कलेक्टर इस समय VC में व्यस्त हैं। अपर कलेक्टर ने पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने की बात कही, लेकिन विधायकों ने साफ कहा कि इतनी देर इंतजार किया है, अब ज्ञापन तो कलेक्टर को ही देंगे।” कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन किसानों की आवाज को शासन तक पहुंचाने के लिए जारी रहेगा।

