स्कूल में टीचर ने पकड़ी प्रिंसिपल की कॉलर, ऑफिस में घुसकर की मारपीट! थाने पहुंचा मामला

Saturday, Oct 18, 2025-03:54 PM (IST)

राजनांदगांव (देवेन्द्र गोरले) : राजनांदगांव जिले की डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहारा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में अंग्रेजी विषय के टीचर रामखिलावन टंडन ने अपनी मर्यादा की सीमा को लांघते हुए शाला के प्रभारी प्राचार्य की कॉलर पकड़ने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार टीचर रामखिलावन टंडन ने ना सिर्फ प्राचार्य के साथ गाली गलौज की बल्कि उनका गला दबाने की भी कोशिश की जिसे देख वहां मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव कर प्राचार्य को सुरक्षित किया। मामला थाने तक भी पहुंचा और डीईओ तक शिकायत भी हुई।

PunjabKesari

घटना की सच्चाई जानने के लिए पंजाब केसरी मोहारा की उस स्कूल में पहुंचा और प्राचार्य व अन्य शिक्षकों से बातचीत की तो पता चला कि उक्त शिक्षक का व्यवहार शुरू से इसी तरह का रहा है। किसी के भी साथ अभद्र भाषा का उपयोग करना। समय पर स्कूल ना आना, परीक्षा ड्यूटी ना करना। यह सब उनकी दिनचर्या में शामिल है। जो भी उनकी इन मनमानियों का विरोध करता है वह उनकी अभद्रता का शिकार बनता है फिर चाहे वह पुरूष शिक्षक हो या महिला। वह किसी के साथ भेदभाव नहीं करते सभी बराबर की गाली देते हैं। बच्चों में उनका डर इतना है कि कोई भी उनके खिलाफ बोलने से डरता है। शिक्षा के मंदिर को जिसने अपनी अभद्रता का डेरा बना दिया है, वैसी जगह में बच्चों के कैसे भविष्य का निर्माण होगा यह स्वतः ही समझा जा सकता है। बहरहाल ऐसे शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग दबी जुबान से ग्रामीण कह रहे हैं। अब देखना यह है कि डीईओ ऐसे शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हैं या मौन रहकर बढ़ावा देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News