महाकाल मंदिर में जमकर हो रहा नियमों का उल्लंघन

7/19/2018 3:25:02 PM

उज्जैन : विश्व प्रसिद्घ ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भीतर तक बैग, मोबाइल व पॉलीथिन ले जाना प्रतिबंधित है। दर्शनार्थी यह वस्तुएं मंदिर के अंदर ना ले जा सकें, इसके लिए प्रवेश द्वारों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। व्यवस्था सुचारू चलती रहे इसकी मॉनीटरिंग के लिए अफसरों की ड्यूटी भी रहती है। बावजूद प्रतिदिन श्रद्घालु गर्भगृह तक पर्स, मोबाइल व पॉलीथिन ले जा रहे हैं।

PunjabKesari

एक अधिकारी की नजर परिसर में सेल्फी ले रहे भक्तों पर पड़ी तो उन्होंने जुर्माने के रूप में दर्शनार्थियों से भेट पेटी में 151 रुपए डलवाए। हालांकि व्यवस्था में चूक के लिए किसी भी कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं हुई है। इसी का परिणाम रहा मंगलवार को भी दिनभर श्रद्घालु मंदिर के भीतर मोबाइल, पर्स आदि प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाते रहे। मंदिर प्रबंध समिति ने इंदौर की थर्ड आई कंपनी को सुरक्षा का जिम्मा सौंप रखा है। साथ ही मंदिर की व्यवस्थाएं सुचारू चले इसके लिए एक दर्जन अफसर तैनात कर रखे हैं। बावजूद इसके व्यवस्थाएं बेपटरी नजर आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News