रील बनाने के नाम पर बीच सड़क युवती ने परोसी अश्लीलता, कैबिनेट मंत्री बोले- कड़ी कार्रवाई होगी (video)

Wednesday, Sep 25, 2024-02:40 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : पूरे देश में स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर शहर अब अश्लीलता में भी नंबर वन होता नजर आ रहा है। जहां सोशल मीडिया पर इन दिनों इंदौर की शान छप्पन दुकान और मेघदूत चोपटी का एक वीडियो  जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती रील बनाने के नाम पर अभद्र कपड़े पहन कर चल रही है। मामले में अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। महिलाओं के गलत पहनावे पर उन्होंने कहा कि इंदौर में इस तरह की अभद्रता स्वीकार नहीं की जाएगी। लोग संविधान द्वारा दी गई छूट का गलत फायदा उठा रहे है। पुलिस और प्रशासन की टीम मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है।

PunjabKesari

बता दें कि सोशल मीडिया पर युवती की रील जमकर वायरल हुई थी जिसमें वह अश्लीलता परोसते दिखाई दे रही है। युवती को देख छप्पन दुकान पर हर आने जाने वाले की नजर शर्म के मारे झुकती हुई नजर आ रही थी। एक युवक युवती बाइक पर जा रहे थे तो पीछे बैठी युवती ने युवक की आंखों पर हाथ रख दिए ताकि रील बनाने वाली युवती को अर्ध नग्न हालत में ना देख सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News