छेड़छाड़ से परेशान छात्रा में की आत्महत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
Saturday, Sep 05, 2020-07:20 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के भंवर कुआं थाना क्षेत्र के भावना नगर रहने वाली नाबालिग छात्रा शिवकन्या ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका शिवकन्या ने हाल ही में 12वीं कक्षा पास करके 2 दिन पहले ही कॉलेज में एडमिशन लिया था।
मामला पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भवन नगर का है। जहां नाबालिग छात्रा शिवकन्या ने छेड़छाड़ से परेशान होकर देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन शिवकन्या को घायल अवस्था मे MY हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने शिवकन्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है, कि क्षेत्र में ही रहने वाले राहुल नाम का युवक मृतका शिवकन्या को छेड़ता रहता था और शादी के लिए दबाव बना रहा था। हाल ही में मृतका शिवकन्या ने 12वीं पास कर कॉलेज में एडमिशन लिया था। वहीं मृतका ने किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। भंवरकुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।