ऑपरेशन ईगल के तहत बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ मां बेटा गिरफ्तार
Tuesday, Sep 10, 2024-04:56 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर में नशा और नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ऑपरेशन ईगल पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आजाद नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ मां और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल आजाद नगर पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि थाना क्षेत्र की भील कॉलोनी में नशे का कारोबार किया जा रहा है जिस पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही थी। उसी दौरान पुलिस द्वारा दबिश देने पर मां और बेटे को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर एन डी पी एस की धारा में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।