व्यापम Scam के खिलाफ छात्रों का हल्लाबोल, Collector Office पर सैकड़ों छात्रों का धरना, फर्जीवाड़े के खिलाफ नारेबाजी
Thursday, Oct 30, 2025-03:55 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): व्यापम घोटालों और परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा। मंगलवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर सैकड़ों अभ्यर्थी एकजुट होकर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और व्यापम के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं में लगातार फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार हो रहा है। उनका कहना है कि परीक्षा केंद्र और जिलों की घोषणा एक महीने पहले कर दी जाती है, जिससे फर्जीवाड़े की संभावना बढ़ जाती है। छात्रों ने हाल ही में हुई आरक्षक भर्ती परीक्षा में भी इसी तरह की गड़बड़ी का आरोप लगाया, जिसके चलते कई लोगों ने गलत तरीके से सरकारी नौकरी हासिल कर ली।

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा और व्यापम में पारदर्शिता लाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अभ्यर्थी दीप्ति सिंह ठाकुर ने कहा ‘व्यापम की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा अब खुलेआम हो रहा है। परीक्षा से पहले केंद्र घोषित करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। हम चाहते हैं कि इस पर सरकार सख्त कदम उठाए।’

