इंदौर में चल रहा था नकली नोटों का धंधा... पुलिस ने दबोचे 4 आरोपी, 56 हजार बरामद"
Monday, Sep 22, 2025-04:04 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने और बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 56,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि यशराज मीणा नाम का व्यक्ति 200-200 रुपये के नकली नोट छापने और बेचने का कारोबार करता है। उसके साथी हेमंत, सौरभ और शुभम मार्केट में नोट सप्लाई करने का काम करते हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कुमेड़ी काकड़ एम.आर. 10 सर्विस रोड पर गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर यशराज मीणा के पास से 13,000 रुपये, सौरभ के पास से 14,000 रुपये, हेमंत के पास से 16,000 रुपये और शुभम के पास से 13,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए।
आरोपी नकली नोट छापने के लिए कलर प्रिंटर मशीन का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।