डराने लगा इंदौर का कोरोना आंकड़ा! एक साथ 3005 नए मरीज आए सामने

1/20/2022 2:11:07 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): 3005 ये कोई घुड़दौड़ में शामिल जितने वाले घोड़े का नंबर नहीं बल्कि बुधवार सामने आए कोरोना के नए मरीजों का है और लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या में इजाफा होना दुख से ज़्यादा फिक्र का मामला है और मरीज बढ़ते जा रहे हां लेकिन सरकारी तौर से अभी तक कोई सख्ती की बात किसी भी ज़िम्मेदारों ने नहीं कही है। क्योंकि इन दिनों मीडिया से बात करते हुए इंदौर जिलाधीश मनीष सिंह ने मरीजों की संख्या 10,000 भी हो जाए तो हमारे पर तैयारियां मुकम्मल है यह बात जरूर कही है। ऐसा नहीं कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है सरकार का पूरा नेटवर्क बढ़ते मरीजों को चीन को तोड़ने में लगा हुआ है लेकिन सामने आया आंकड़ा अब तीन हजार को पार कर चुका है।


अब प्रशासन को शक्ति के साथ इससे निपटना होगा इस बात से भी इंकार नहीं है कि बनाए गए कोविड-19 इलाज पर्याप्त मिल रहा है और मरीज ठीक होकर अपने घरों की ओर लोड भी रहे हैं लेकिन बढ़ते मरीजों से आम शहरी ओं में एक दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर शहर में घोर लापरवाही भी देखी जा रही है कोरोना के नॉम्र्स घुए में उड़ाए जा रहे हैं और प्रोटोकॉल का पालन बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News