इंदौर किन्नर आत्महत्या Case: फरार आरोपी अक्षय पर बढ़ेगा इनाम, पुलिस लगातार दबिश के बाद भी खाली हाथ
Saturday, Nov 15, 2025-02:13 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): 16 अक्टूबर को सामने आए किन्नर समुदाय की सामूहिक आत्महत्या प्रयास मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस अब चौथे और आखिरी फरार आरोपी अक्षय कुमायूं पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाने जा रही है। अक्षय पिछले एक महीने से पुलिस की पकड़ से दूर है, जबकि लगातार दबिश और खोजबीन जारी है।
इस मामले ने तब तूल पकड़ा था, जब शहर के 24 किन्नरों ने ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म के आरोपों से परेशान होकर फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। दो किन्नरों के बीच हुए विवाद से शुरू हुए मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे। जिसमें ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म और पैसे वसूलने के आरोप शामिल थे। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों सपना हाजी (किन्नर गुरु), राजा हाशमी, पंकज जैन (दुष्कर्म आरोपी) को गिरफ्तार किया है। लेकिन चौथा आरोपी अक्षय कुमायूं, जो ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के दो मामलों में वांटेड है, अब तक फरार है। अक्षय पर पहले 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था, जिसे अब बढ़ाकर 20 हजार रुपए किया जा रहा है। क्षेत्रीय डीसीपी ने साफ कहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई तेज की जा रही है।
अधिकारी बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि अक्षय की तलाश में कई जगह दबिश दी गई है। उसके संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है और टीम लगातार निगरानी में है। इनाम की राशि बढ़ाने का उद्देश्य सूचना देने वालों को प्रोत्साहित करना है।

