अंतरराज्यीय मूर्ति चोर गिरोह का पर्दाफाश, UP के बांदा से किया गिरफ्तार

Tuesday, Feb 02, 2021-04:29 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के थाना गौरिहार अंतर्गत 5 साल पहले भगवान राम-लक्ष्मण की मूर्तियों एवं उनके जेवर मंदिर से चोरी करने वाले मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश अंतरराज्य चोर गिरोह के आरोपियों को पकड़ने में थाना गौरीहार पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं।

PunjabKesari

4 अगस्त को गांव घटरा के 35 वर्षीय शिव प्रसाद तिवारी पिता कल्लू प्रसाद तिवारी ने थाना गौरीहार में शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 अगस्त 2016 को मंदिर से भगवान राम और लक्ष्मण की मूर्तियां गायब हो गई थी। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर श्रीराम व लक्ष्मण की मूर्तियां, चौकियां बैठकी, भगवानों के कानों के चांदी के कुंडल, गले की दो चैन, दो धनुष-बाण चुरा लिए थे। थाना गौरिहार ने जांच शुरू की और इसके आधार पर आरोपी भैया उमाकांत तिवारी पिता हीरामन तिवारी उम्र 25 साल एवं विदुर सिंह पिता सुधर ठाकुर उम्र 21 साल निवासी ग्राम घटरा को गिरफ्तार और दोनों आरोपियों से भगवान श्री राम-लक्ष्मण जी की मूर्तियां एवं उनकी बैठकी जो कि गिरवा नहर में एवं खेतों में गाड़ कर रखी थी बरामद की।


PunjabKesari

इसके बाद दिनांक 1 फरवरी 2021 को थाना प्रभारी गौरीहार उप निरीक्षक जसवंत राजपूत को मुखबिर सूचना मिली कि मूर्ति चोरी मामले के फरार आरोपी ग्राम घटरा में पुनः मंदिरों में चोरी करने की फिराक में मंदिर के आसपास घूम रहे हैं, सूचना के आधार पर थाना प्रभारी गोरिहर द्वारा आनन फानन हमराही बल के साथ ग्राम घटरा  पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी करके आरोपी विनय कुमार तिवारी पिता अशोक कुमार तिवारी उम्र 29 साल निवासी  गिरवा थाना गिरवा जिला बांदा उत्तर प्रदेश एवं आरोपी गोलू कुशवाहा पिता विजय कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी कुशवाहा नगर अतर्रा रोड बांदा उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया।

पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि ग्राम घटरा के उमाकांत तिवारी, विदुर सिंह एवं  कालु तिवारी निवासी गिरवा उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया था आरोपियों से भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण जी के कानों के कुंडल चांदी के, गले की दो जंजीर है एवं धनुष बाण बरामद किए गए तथा पिकअप वाहन यूपी 90 T2077 से चोरी करके माल मशरूका उठा ले गए थे उक्त वाहन एवं जिस लोहे के सरिया से मंदिर का ताला तोड़ा था वह सरिया जप्त किया।

PunjabKesari

आरोपी विनय कुमार तिवारी एवं गोलू कुशवाहा को गिरफ्तार किया जाकर उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है जिन्हें माननीय न्यायालय लवकुशनगर पेश किया जाएगा उक्त आरोपियों पर थाना कोतवाली बांदा एवं गिरवा में चोरी लूट मारपीट जैसे कई अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी आदतन अपराधी हैं।

कार्यवाही में उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत,थाना प्रभारी गौरीहार, उपनिरीक्षक एलके त्रिवेदी, चौकी प्रभारी पहरा उप निरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक 842 हरिश्चंद्र राठौर, प्रधान आरक्षक 528 प्रदीप सिंह, आरक्षक 1165 हरिशरण यादव, आरक्षक 704 हरिराम वर्मा, आरक्षक 56 ड्रगपाल सिंह, आरक्षक 01 नितेश यादव, आरक्षक 224 कुलदीप राय, आरक्षक 1250 राजीव सैनी, महिला आरक्षक 1407 अंकिता सैनी, आरक्षक चालक धर्मेंद्र सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News