गरबे में एंट्री से पहले तिलक लगाना और आधार कार्ड दिखाना जरूरी, गरबे पंडालों के बाहर लिखा- गैर हिंदुओं का आना प्रतिबंध
Saturday, Oct 01, 2022-02:22 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन में गरबा पांडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आयोजकों ने पंडालों के बाहर बैनर पोस्टर चस्पा दिए हैं जिनमें गैर हिन्दुओं के न आने की चेतावनी लिखी हुई है। गरबों में आने वाले लोगों को आधार कार्ड चेक कराने और तिलक लगाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
उज्जैन शहर के गरबों में इस बार गैर हिंदुओं को एंट्री नहीं दी जा रही है। दरअसल उज्जैन के नानाखेड़ा के एक पांडाल में पोस्टर चस्पा किया हुआ कि यहां गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित है। वही आईडी कार्ड देख कर वहां आने वाले लोगों को एंट्री दी जा रही है और जिसके पास आईडी कार्ड नहीं है उसे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। गरबा पांडाल में गरबा देखने आए लोगों को गेट पर ही तिलक लगाया जा रहा है और आईडी कार्ड चेक कर के अंदर जाने दिया जा रहा है।
दरअसल नवरात्रि शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि गरबे में आईडेंटिकार्ड देखकर ही एंट्री दी जाएगी। जिसके चलते सेवा ही संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा गरबा पांडाल के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं जिस पर लिखा है गरबे में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। इस बारे में जब समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह राठौर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमने एक टीम को पांडाल के बाहर मेन गेट पर लगाया है। टीम आने जाने वाले लोगों का आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही अंदर आने दे रही है और ऐसा करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के आदेश के पालन में हमारे द्वारा यह कदम उठाया गया है। वही शहर के अन्य पांडालों में भी युवकों को आधार कार्ड चेक कर ही प्रवेश दिया जा रहा है ताकि असामाजिक तत्व जैसे लोग पंडालो में न पहुंचे और युवतियां सुरक्षित रहे।