जे.पी. प्लांट ने 200 लोगों को नौकरी से निकाला, खबर सुनते ही एक श्रमिक को आया हार्ट अटैक

5/8/2020 6:05:23 PM

रीवा(भूपेंद्र सिंह): कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन किया गया है, जिसके बाद संपूर्ण कार्य बंद किये गए। संकट की इस घड़ी में जे.पी. प्लांट मे कार्यरत 200 श्रमिकों को प्रबंधन ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर नौकरी से निकाल दिया। जेपी प्रबंधन ने एक तरफा आदेश निकालकर लगभग 200 स्थाई श्रमिको को काम से बाहर कर दिया है, इस खबर के बाहर आने पर वहां पर काम कर रहे श्रमिक के जीवन यापन पर संकट आ गया है, इस खबर के मिलने से प्लांट मे नौकरी करने वाले एक श्रमिक अनिल सिंह तनय ब्रम्हदेव सिंह को हार्ट अटैक आ गया। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार श्रमिक उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। वह रीवा स्थित नेहरू नगर में इन्द्रमणि सिंह के घर पर किराए से रह रहे था। जैसे ही उसे नौकरी खोने की खबर मिली तो उसके सीने में दर्द उठा और उसकी तबीयत बिगड़ गई। मकान मालिक द्वारा उन्हे संजय गांधी हास्पिटल के आई.सी.यू. मे भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थित गंभीर बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News