जबलपुर जिला बार एसोसिएशन: 8 पदों के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान, इस दिन होगा मतदान

10/21/2021 1:19:03 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा हो गई है। जिला बार एसोसिएशन के 8 पदों के लिए चुनाव लड़ा जाएगा जिसमें अध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, सेकेट्री, जॉइंट सेकेट्री, लायब्रेरी सेकेट्री सहित कार्यकारी मेंबर के लिए 7 लोगों को चुना जाएगा। इस चुनाव की शुरुआत 21 अक्टूबर से होगी जिसमें नामांकन 21 से 23 अक्टूबर तक प्राप्त किये जाएंगे और 17 नवम्बर को सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतदान पेटी में बंद हो जाएगी।

PunjabKesari

मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश कुमार उपाध्याय ने जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा करते हुए बताया कि 21 अक्टूबर से नामंकन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जो 23 अक्टूबर तक चलेगी और नामांकन 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर की शाम 4 बजे तक जमा किये जा सकेंगे। वही नामांकन वापसी 28 अक्टूबर को हो सकेगी। इसके साथ ही 17 नवंबर की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान किये जायेंगे और ठीक एक दिन बाद यानी 18 नवंबर को मतों की गिनती शुरू होकर फैसला आने तक लगातार जारी रहेगी। इधर जिला बार एसोशिएशन के चुनाव को लेकर इस बार नई गाइड लाइन रखी गई है। एडवोकेट और चुनाव समिति के सदस्य नवीन शुक्ला ने बताया कि इस बार कोई भी प्रत्याशी अधिवक्ता कोर्ट परिषर की दीवार पर बैनर पोस्टर नहीं चिपका सकेंगे। अगर ऐसा करते पाए जायेगे तो चुनाव समिति उस प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की भी कार्यवाई कर सकती है। वही जिला बार एसोशिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी जोश भरा हुआ नजर आ रहा है और वे चुनाव मैदान में उतरने की तैयारियों में लग गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News