जेसी बैंक चुनाव: रिकाउंटिंग में भी मजदूर संघ का कब्जा, वाजिद खान और नीलम, कौन बने डायरेक्टर?

11/29/2020 3:08:28 PM

रतलाम (समीर खान): जेसी बैंक चुनाव में शनिवार को री-काउंटिंग के बाद वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के दोनों प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। री-काउंटिंग के बाद शनिवार रात 11.20 बजे अंतिम फैसला आया। जिसमें मजदूर संघ के पुरुष उम्मीदवार वाजिद खान (2758 वोट) ने एम्पलाइज यूनियन के सुनील चतुर्वेदी (2027 वोट) को 731 वोट से हराया। मजदूर संघ की महिला उम्मीदवार नीलम कौर (3173 वोट) ने वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की रंजिता वैष्णव (2256 वोट) को 817 वोट से हराया। रतलाम मंडल के 33 बूथ पर 76.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। रेल मंडल के 13237 मतदाताओं में से 10137 ने मतदान किया। बाकी उम्मीदवार अशोक तिवारी  को 129, महेंद्र गौतम 306, मुकेश मीणा 1211, रामप्रसाद 1264, रणधीर गुर्जर 347, सुनील चतुर्वेदी 2027, सुरेंद्र राव 173, विमल सिंह 1066, महिला उम्मीदवार इंदू सिन्हा 1171, खुशबू 1144, रंजिता वैष्णव 2256, सरस्वती को 1454 मत हासिल हुए।

PunjabKesari, JC Bank Election, Labor union, occupied in recounting, Ratlam, Madhya pradesh

लगातार दूसरी बात जीत हासिल की...
मजदूर संघ ने जेसी बैंक चुनाव में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इससे पहले 2015 में मजदूर संघ के ही दोनों उम्मीदवार जीते थे। उसके पहले 20 सालों तक जेसी बैंक पर वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन का कब्जा था।

PunjabKesari, JC Bank Election, Labor union, occupied in recounting, Ratlam, Madhya pradesh

परिणाम घोषित होते ही मनाई खुशी
रात करीब 11.20 बजे जैसे ही परिणाम घोषित हुए। मजदूर संघ कार्यकर्ताओं और समर्थित रेल कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया और आतिशबाजी की। मजदूर संघ के मंडल महामंत्री बीके गर्ग सहित मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने दोनो उम्मीदवारों को बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News