कफन चोरी से बच्चों की मौत तक” – जीतू पटवारी ने खोल दी इंदौर के एमवाय अस्पताल की पोल
Saturday, Sep 06, 2025-12:50 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात बच्ची को काटे जाने की दर्दनाक घटना ने प्रदेश की राजनीति को हिला दिया है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अस्पताल पहुंचे और सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए। पटवारी ने कहा कि चूहा नियंत्रण के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में मासूमों की जान खतरे में है। उन्होंने तंज कसा कि “तीस साल पहले चूहे शव खाते थे, और आज नवजात बच्चों को, यह सरकार और स्वास्थ्य मंत्री की संवेदनहीनता का प्रमाण है।”
उन्होंने एमवाय अस्पताल की कार्यप्रणाली को “अद्वितीय भ्रष्टाचार का नमूना” बताया और कहा कि यहां पहले कफन चोरी की घटना हो चुकी है, अब मासूम की मौत ने लापरवाही की हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि केवल कुछ अधिकारियों को निलंबित करना नाकाफी है, बल्कि अधीक्षक से लेकर जिम्मेदार शीर्ष अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है।
पटवारी ने आरोप लगाया कि एक-एक चूहे को पकड़ने का खर्च 13 हजार रुपए दिखाया जाता है, फिर भी अस्पताल सुरक्षित नहीं है। उन्होंने इसे गैर-इरादतन हत्या का मामला बताते हुए कहा कि धार जिले की एक आदिवासी बच्ची की मौत से सरकार की असंवेदनशीलता उजागर हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने इस पर चिंता जताई, लेकिन मुख्यमंत्री इंदौर में मौजूद रहकर भी चुप्पी साधे रहे और मजाक-ठिठोली करते दिखाई दिए। पटवारी ने सवाल उठाया कि जब तीन मंत्री इंदौर से आते हैं, तब भी किसी ने संवेदना क्यों नहीं जताई।
कांग्रेस अध्यक्ष ने निजी मेडिकल कॉलेजों में भी भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया और कहा कि वहां से घटनाएं सामने नहीं आने दी जातीं। उन्होंने कटाक्ष किया कि “सरकार की खाल इतनी मोटी हो गई है कि अब जनता का दर्द भी उन्हें नहीं सुनाई देता।”
पटवारी ने अंत में कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत पद छोड़ना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।