जीतू पटवारी बने चुनाव समिति के ‘को चेयरमैन’, भाजपा बोली- सुरजेवाला की चक्की कमलनाथ की चक्की से तेज काम कर रही

9/22/2023 5:45:40 PM

इंदौर: कांग्रेस के युवा नेता व विधायक जीतू पटवारी को  ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति का "को चेयरमैन" नियुक्त किया है। जीतू पटवारी वर्तमान में कांग्रेस की सात जन आक्रोश यात्राओं में से एक यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। चुनाव अभियान समिति में जगह मिलने पर भाजपा ने जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साथा। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस में इन दिनों कमलनाथ की चक्की से भी तेज रणदीप सुरजेवाला की चक्की काम कर रही है।

PunjabKesari

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मामले को लेकर ट्वीट किया है कि कमलनाथ जी के विरोध के बावजूद सुरेश पचौरी, अजय सिंह, अरुण यादव का पुनर्वास हो गया, उन्हें कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में सदस्य के रूप में स्थान दे दिया गया। कमलनाथ की चक्की में लंबे समय से पिस रहे जीतू पटवारी भी अब अपना पुनर्वास दिल्ली से करा लाए हैं। जिन नेताओं का नाथ जी ने विरोध किया था, एक-एक करके सब अपना पुनर्वास करा लाए हैं। अब अगली बारी विवेक तन्खा व उमंग सिंगार की है। इन निर्णयों को देखकर लग रहा है कि कांग्रेस में कमलनाथ जी से भी बारीक चक्की, रणदीप सुरजेवाला की पीस रही है। 

बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव अभियान समिति का गठन डेढ़ महीने पहले ही हुआ था। कांग्रेस ने 34 सदस्यों को शामिल किया गया था। यह टीम पार्टी के प्रचार अभियान का जिम्मा संभालेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया इस कमेटी के अध्यक्ष हैं। भूरिया के साथ ही अब इस कमेटी में राहुल गांधी के करीबी जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News

Recommended News