'एक व्यक्ति एक पद': जीतू ने किया पहला त्याग! मीडिया विभाग अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश

Thursday, May 26, 2022-03:18 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (congress leader jitu patwari) ने कांग्रेस (congress) के मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी छोड़ने की बात कही है। उन्होंने राजस्थान के उदयपुर चिंतन शिविर (chitan shivir udaipur) में "एक व्यक्ति एक पद" के निर्णय की बात स्वीकारते हुए इस पद से फ्री होने का निर्णय लिया है।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (jitu patwari) ने कमलनाथ (kamalnath) को संबोधित करते हुए ट्वीट किया है। इसमें उनका कहना है कि उदयपुर चिंतन शिविर में "एक व्यक्ति एक पद" का निर्णय हुआ है और मध्य प्रदेश कांग्रेस में, मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं। इसके साथ ही मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी।

 

मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए। आपने पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया, इसी कारण मैं जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News