जीतू पटवारी का बहुत बड़ा दावा, MP में BJP सरकार ने 100 करोड़ रुपये देकर रोका OBC का 27 फीसदी आरक्षण

Sunday, Nov 02, 2025-08:31 PM (IST)

(डेस्क):कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने OBC आरक्षण को लेकर एक बड़ी बात बोली है। उन्होंने सरकार पर ओबीसी आरक्षण रोकने के लिए 100 करोड़ खर्च करने का आरोप लगाया है। जीतू ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ देने से रोकने के लिए वकीलों पर करोड़ों खर्च किए।

जीतू का बड़ा आरोप- 100 करोड़ रुपए वकीलों को दिए गए

PunjabKesari

ओबीसी आरक्षण पर राज्य सरकार को घेरते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को सरकार ने पिछले 6 साल से बीजेपी ने रोक रखा है। राज्य को मोहन सरकार इसे देना ही नहीं चाहती है। जीतू ने आरोप लगाया कि इसके लिए 100 करोड़ रुपए वकीलों को दिए गए और लगातार तारीखें बढ़ाई गईं , अभी भी यही चल रहा है। ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार सिर्फ दिखावे का काम कर रही है।

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग बीजेपी सरकार से परेशान है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और अत्याचार बढ़ गए हैं लेकिन कोई सुनने वाला और रोकने वाला नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News