दर्दनाक सड़क हादसे में पत्रकार की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे साथी ने भी तोड़ा दम

Monday, Jun 22, 2020-06:45 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें सवार एक पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार जो जिले के लवकुशनगर से छतरपुर की ओर जा रही थी, लेकिन भारत पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर हवा में उड़ती हुई खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Chhatarpur news, Road accident, Car In Air, Car Accident, 2 deis

आपको बता दें कि मृतक श्रवण कुमार गुप्ता पेशे से पत्रकार है। जो पन्ना जिले के अजयगढ़ में पुरानी कोतवाली के पीछे वार्ड नंबर 6 का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ज़ब कार हवा में उड़ती हुई खाई में गिर रही थी, तभी हवा में ही श्रवण कुमार ने कार का गेट खोला और कूद गया। जिससे उसकी गिरने से मौत हो गई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Chhatarpur news, Road accident, Car In Air, Car Accident, 2 deis

वहीं दूसरा कार सवार 27 वर्षीय विनोद विश्वकर्मा कर में ही बैठा रहा। जो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डायल 100 पुलिस तत्काल छतरपुर जिला अस्पताल इलाज़ के लिए ले गई। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News