जेटली के निधन पर भावुक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, ''मैंने परिवार के सदस्य को खो दिया''

Sunday, Aug 25, 2019-04:41 PM (IST)

ग्वालियर: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद देश भर से शोक संवेदनाओं का क्रम जारी है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व वित्त मंत्री जेटली के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज राष्ट्र ने अपने एक चमकते सितारे को और मैंने अपने परिवार के सदस्य को खो दिया है।

PunjabKesari

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीती शाम अपने परिवार के साथ जेटली निवास पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए। आज भी निगम बोध घाट पर अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार सहित पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान सिंधिया के साथ उनकी मां माधवी राजे सिंधिया, पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और पुत्र महाआर्यमान सिंधिया मौजूद थे।

PunjabKesari

सिंधिया ने ट्टवीट पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, अरुण जेटली जी का निधन राष्ट्र  के लिए बड़ी क्षति है। वे एक विद्वान अधिवक्ता व प्रखर सांसद थे जिनका मैं व्यक्तिगत रुप से प्रशंसक था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। आज राष्ट्र ने अपने एक चमकते सितारे को और मैंने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News